Delhi HC Fined Amazon : देहली उच्च न्यायालय ने अमेजन पर लगाया ३४० करोड़ रुपये का जुर्माना !

नई देहली – देहली उच्च न्यायालय ने बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब के ट्रेडमार्क से संबंधित एक प्रकरण में ऑनलाइन रिटेलर अमेजन पर ३४० करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है । भारतीय अधिवक्ताओं ने निर्णय को ‘ऐतिहासिक’ बताया है; क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी अमेरिकी प्रतिष्ठान पर ट्रेडमार्क प्रकरण में इतना भारी जुर्माना नहीं लगाया गया था ।

२०२० में, यह मुकदमा लाइफस्टाइल इक्विटीज़ द्वारा पंजीकृत किया गया था, जो बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब के घोड़े के ट्रेडमार्क का मालिक है । प्रतिष्ठान ने आरोप लगाया था कि अमेज़न की भारतीय वेबसाइट पर समान लोगो वाले कपड़े कम मूल्य पर बेचे जा रहे थे । अमेज़न की भारतीय शाखा ने इस आरोप से इनकार किया ।