DK Shivakumar Visit To Sadguru Mahashivratri Event : सद्गुरु जग्गी वासुदेव के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के कारण कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री पर अपने ही पक्ष के नेताओं की ओर से आलोेचना !

सद्गुरु जग्गी वासुदेव और कर्नाटक कांग्रेस राज्य समिति के अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार

बेंगलुरू – अभी-अभी कर्नाटक कांग्रेस राज्य समिति के अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ‘इशा फाऊंडेशन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र उन्होंंने ‘एक्स’ पर प्रसारित किए थे । इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव पी.वी. मोहन ने आलोचना की है । पी.वी. मोहन ने अपनी पोस्ट में डी.के. शिवकुमार को टैग किया तथा लिखा कि शिवकुमार एक धर्मनिरपेक्ष पक्ष के नेता होते हुए वे राहुल गांधी की हंसी उडानेवाले व्यक्ति का (सद्गुरु जग्गी वासुदेव का) आभार कैसे मान सकते हैं ?

१. डी.के. शिवकुमार ने ‘एक्स’ पर प्रसारित किए पोस्ट में महाशिवरात्रि के निमित्त कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आमंत्रित करने के संदर्भ में सद्गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी । इसमें उन्होंने वहां का अनुभव कथन किया तथा निमंत्रणपत्र का छायाचित्र प्रसारित किया है । इस कार्यक्रम में डी.के. शिवकुमार देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच पर उपस्थित थे ।

२. पी.वी. मोहन ने कहा कि जग्गी वासुदेव तथा ईशा फाउंडेशन की मानसिकता भाजपा तथा रा. स्व. संघ समान ही है । (कांग्रेस का महत्वपूर्ण शोध ! – संपादक) हम संपूर्ण रूपसे इस मानसिकता के विरुद्ध हैं । राहुल गांधी ने भी अनेक बार कहा है कि संघ की मानसिकता का पालन करनेवाला कोई भी पक्ष का त्याग कर सकता है । उन्होंने कहा कि डी.के. शिवकुमार को वहां जाने से उन्हें कोई अडचन नहीं है परंतु उनकी कृति से पक्ष के मूल्य प्रतिबिंबित होने चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

यदि डी.के. शिवकुमार मस्जिद में गए होेते अथवा मुसलमानों के किसी कट्टरपंथी संगठन के कार्यक्रम को उपस्थित रहते, तो क्या उनके पक्ष के लाेगों ने उन्हें लक्ष्य किया होता ? इससे यही ध्यानमें आता है कि धर्मनिरपेक्षता अर्थात हिन्दूद्वेष का जहर कांग्रेसियों में कितना समाया है !