Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पर्व से राष्ट्रीय एकता का संदेश ! – योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज – महाकुंभ मेले के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में अभी भी प्रचंड भीड है । १३ जनवरी से महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ पर्व के समापन तक ६६ करोड श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती त्रिवेणी में स्नान किया । इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में स्नान के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया ।

प्रयागराज आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के मन में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना थी । मैं इन सभी भक्तों को हृदय से बधाई देता हूं । भगवान महादेव कल्याण के देवता हैं । सारी व्यवस्थाएं उनकी कृपा से होती हैं । महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की प्रचंड भीड होती है । काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए नियमित रूप से ८-१० लाख भक्त आते हैं । अयोध्या में भी नियमित रूप से ८-१० लाख श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं । मैं इन सभी भक्तों की आस्था को नमन करता हूं !