सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पिता-पुत्र पू. हरि शंकर जैनजी तथा श्री. विष्णु शंकर जैन के लिए पुरस्कारों की घोषणा !

पिंपरी (पुणे जिला) – यहां निगडी प्राधिकरण स्थित जी.डी. माडगुलकर रंगमंच पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडल की ओर से २६ फरवरी को शाम ६:३० बजे ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय पुरस्कार २०२५’ वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा । २६ फरवरी स्वातंत्र्यवीर सावरकर की पुण्यतिथि है ! इसी की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस राष्ट्रीय पुरस्कार से सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पिता-पुत्र पू. हरि शंकर जैनजी एवं श्री. विष्णु शंकर जैन को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मीरा ए. कडबे को ’स्वातंत्र्यवीर सावरकर राज्यस्तरीय पुरस्कार २०२५’ से सम्मानित किया जाएगा । पुरस्कार वितरण वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता उज्ज्वल निकम द्वारा किया जाएगा ।
१. यह पुरस्कार का १७ वां वर्ष है ।
२. अनेक वर्षों से हिन्दुत्व तथा हिन्दू धर्म के लिए कानूनी रूप से लड़ रहे पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैनजी तथा अधिवक्त श्री. विष्णु शंकर जैन को एक लाख रुपए तथा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।
३. विदर्भ क्षेत्र में लव जिहाद, घरेलू हिंसा तथा महिला सुरक्षा से निपटने के लिए ३४ वर्षों से कार्यरत मीरा ए. कडबे को उनके कार्य के लिए ५१,००० रुपए और सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
४. ’स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडल’ के अध्यक्ष विश्वनाथन नायर ने देशभक्त नागरिकों से इस भव्य समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है ।