Hindu Conversion In UP : उत्तर प्रदेश के रायबरेली एवं सीतापुर में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्‍दुओं का धर्मांतरण : तीन लोगों को बंदी बनाया गया !

बंदी बनाए आरोपी

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – रायबरेली के मिल एरिया परिसर की पुलिस ने धर्मांतरण के प्रकरण में तीन आरोपियों को बंदी बनाया है । महिला एवं निष्‍पाप बच्‍चों को विभिन्‍न लालच देकर उनका धर्मांतरण करने का उनपर आरोप है । मिल परिसर के दिघिया में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थनासभा का आयोजन किया जा रहा था । ये लोग सर्वत्र घूमकर हिन्‍दू लोगों को पैसे तथा अन्‍य लालच देकर प्रार्थनासभाओं में बुलाते थे तथा उन्‍हें ईसाई पंथ स्‍वीकार करने के लिए कहते थे । (कथित सर्वधर्मसमभाववाले, साम्‍यवादी तथा बुद्धिजीवियों को ईसाई मिशनरियों को एक तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडनेवाली ये गतिविधियां दिखाई नहीं देती अथवा वे जानबूझकर इसकी अनदेखी करते हैं, यह ध्‍यान रखें ! – संपादक)

१. क्षेत्र अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के इस प्रकरण में मिल क्षेत्र पुलिस थाने में प्रविष्ट शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक पुरुषसहित दो महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया तथा उसके उपरांत उन्‍हें बंदी बनाया ।

२. धर्मांतरण के दूसरे एक प्रकरण में सीतापुर में पुलिस ने पादरी सुरेश चंद्रासहित १२ लोगों को हिरासत में लिया । (इस पादरी का नाम सुरेश चंद्रा कैसे है ? धर्मांतरित लोग ईसाई बन जाते हैं; परंतु अपना पहले का नाम वैसे ही रखते हैं; क्‍योंकि उससे उन्‍हें हिन्‍दुओं का बुद्धिभ्रम कर उनका धर्मांतरण करना सुलभ होता है ! – संपादक) बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीकृत किया । पुलिस इस प्रकरण में आगे की जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तरप्रदेश में हिन्‍दुत्‍वनिष्ठ सरकार होते हुए भी वहां ईसाई मिशनरी हिन्‍दुओं का धर्मांतरण करने का साहस दिखा रहे हैं । इससे यही समझ आता है कि उन्‍हें सीधा करने के लिए कानून की कठोर कार्यवाई करना आवश्‍यक हैै !