Shri Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु अंतर्राष्ट्रीय अभियान मेलबर्न से आरंभ होगा !

प्रयागराज – त्रिवेणी तट से आरंभ हुआ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के अभियान की प्रतिध्वनि अब सात समुंदर पार पहुंची गई है । विदेश में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान का शंखनाद होने की यह पहली बारी है । मार्च के अंतिम सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विषय में महासंवाद का आयोजन किया गया है । उसकी रूपरेखा तैयार की गई है । इस अभियान का प्रारंभ हस्ताक्षर अभियान से हुआ है । विश्वभर के अनिवासी भारतीयों को इस अभियान से जोडने की तैयारी आरंभ हो चुकी है ।

१. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति हेतु २८ से ३० मार्च की समयावधि में मेलबर्न में एक भव्य परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा । महासंवाद में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा । विश्वभर के सनातनी हिन्दू एवं अनिवासी भारतीयों को महासंवाद के माध्यम से जागृत किया जाएगा ।

२. १४ मार्च के उपरांत श्रीरामलला का जन्मस्थान अयोध्याजी से ये अभियान आरंभ होगा । तदुपरांत भगवान श्रीकृष्णजी के भक्त वैश्विक स्तर पर एकत्रित होंगे । मेलबर्न के उपरांत दक्षिण अफ्रिका, केनिया, मॉरिशस, मलेशिया एवं अमेरिका में हस्ताक्षर अभियान एवं जागृति अभियान आयोजित किया जाएगा ।

३. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान में अब तक साढे तीन करोड से अधिक हिन्दू सहभागी हुए हैं ।