Bangladesh Hindu Temple Attacked : बांग्लादेश में मुसलमानों ने एक मंदिर में देवी की मूर्ति को नष्ट कर दिया !

हिन्दू दुकानदार को लूटा, पत्नी पर हमला !

ढाका (बांग्लादेश) – १४ फरवरी की रात को बांग्लादेश के फिरोजपुर जिले के नाजिरपुर उप-जिले में मुस्लिम भीड ने एक हिन्दू परिवार और एक दुर्गा मंदिर पर आक्रमण किया । इस समय देवी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया । १५ – २० कट्टरपंथी मुसलमानों की इस भीड ने हिन्दू दुकानदार रेवती गायेन की दुकान से सामान लूट लिया । उसकी पत्नी बिथी गायेन पर भी हमला किया ।

१. भीड ने उन स्थानीय हिन्दुओं पर भी आक्रमण किया जो अपने परिवारों की सहायता के लिए दौडकर आए थे । बताया जा रहा है कि इसमें १० हिन्दू घायल हो गए ।

२. श्री दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष मिलन गायन और उनकी पत्नी ईरानी गायन भी घायलों में सम्मिलित हैं ।

३. हमलावरों के हाथों में रॉड और पाइप थे ।

४. हमलावरों में छब्बीर शेख, मुस्तकीन शेख और नयन शेख को बंदी बनाया गया है, जबकि अन्यों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।

५. मुसलमानों ने हिन्दू व्यापारी को शारीरिक रूप से हानि पहुंचाने की धमकी दी एवं घटनास्थल से भाग गए ।

उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका 

इस्लामिक बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश का दायित्व प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा है । भारत के हिन्दुओं को लगता है कि प्रधानमंत्री को वहां हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए !