|
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – विश्वभर में मुसलमानों की जनसंख्या तेजी से बढ रही है । न्यूयॉर्क स्थित प्यू रिसर्च सेंटर के कुछ दिन पूर्व के अध्ययन के अनुसार, इस्लाम वर्तमान में विश्व में सबसे तेजी से बढनेवाला पंथ है । वर्ष २०६० तक मुस्लिम जनसंख्या में ७० प्रतिशत की भारी वृद्धि होगी और यह ३ अरब (३०० करोड) का आंकडा पार कर जाएगी । इसलिए, वर्ष २०६० तक मुसलमान विश्व का सबसे बडा धार्मिक समूह बन जाएगा । इस अध्ययन के अनुसार, बडी युवा संख्या, उच्च प्रजनन दर और धर्मांतरण जैसे प्रमुख कारणों के कारण मुसलमानों का प्रभुत्व बढेगा । वर्तमान में पृथ्वी पर सबसे बडी जनसंख्या ईसाईयों की है ।
वर्ष २०५० में भारत की ७७ प्रतिशत जनसंख्या हिन्दू होगी !भारत और नेपाल भविष्य में भी हिन्दू बहुल राष्ट्र बने रहेंगे । वर्ष २०१० में भारत की कुल जनसंख्या में हिन्दुओं की भागीदारी ८० प्रतिशत थी और वर्ष २०५० तक वे बहुसंख्यक बने रहेंगे । भारत की कुल जनसंख्या में हिन्दुओं की संख्या ७७ प्रतिशत होगी । वर्ष २०५० तक भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या की १८ प्रतिशत होगी, जबकि हिन्दू १५ प्रतिशत होंगे । इस अध्ययन के अनुसार अगले २५ वर्षों में विश्वभर में हिन्दुओं की जनसंख्या १०० करोड से बढकर १४० करोड हो जाएगी । संपादकीय भूमिकावर्ष २०११ में भारत में हिन्दू जनसंख्या का प्रतिशत ८० से थोडा अधिक था । इसके उपरांत ४० वर्षों में इसमें ३ प्रतिशत की कमी आएगी । इसका अर्थ है कि हिन्दू जनसंख्या का प्रतिशत प्रत्येक दशक में लगभग एक प्रतिशत घट रहा है । यदि यह गति और बढती रही, तो अगले ५०० वर्षों में भारत में हिन्दू बचेंगे ही नहीं । यदि आप ऐसा नहीं चाहते तो भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें ! |
कनाडा में मुस्लिम जनसंख्या बढेगी !
प्यू रिसर्च सेंटर के एक अध्ययन के अनुसार, वर्ष २०३० तक कनाडा में मुस्लिम आबादी तीन गुनी हो जायेगी । वर्ष २०१० में यह संख्या ९ लाख थी और वर्ष २०३० में यह २७ लाख होने की सम्भावना है । इससे कनाडा की कुल जनसंख्या में मुसलमानों की संख्या ६.६ प्रतिशत हो जायेगी ।
इसी प्रकार, अमेरिका में मुस्लिम जनसंख्या भी तेजी से बढेगी, जिसमें ०-४ वर्ष आयु वर्ग के मुस्लिम बच्चों की जनसंख्या वर्ष २०१० में २ लाख से बढकर ६ लाख ५० सहस्र (हजार) हो जाएगी ।
संपादकीय भूमिकायदि ‘प्यू रिसर्च’ का यह दावा सत्य मानते है, तो यह भविष्य के लिए संकट की घंटी है, यही सत्य है ! |