Baba Vanga Prediction : भारत एक वैश्विक महाशक्ति बनकर विश्व का मार्गदर्शन करेगा !

बुल्गारिया की महिला ज्योतिषी बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियां !

नई दिल्ली – बुल्गारिया की महिला ज्योतिषी बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से अधिकांश सच हुई हैं । उन्होंने भारत के बारे में भविष्यवाणियां की हैं । उन्होंने कहा है ‘भारत एक महाशक्ति बनेगा और विश्व का मार्गदर्शन करेगा ।’ इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत न केवल विकसित देशों की श्रेणी में समाहित होगा, परंतु विश्व का नेतृत्व भी करेगा ।

अन्य भविष्यवाणियां जो सच हुईं !

१. कुर्स्क पनडुब्बी आपदा (वर्ष २०००) : बाबा वेंगा ने कहा था कि ‘कुर्स्क’ पानी के नीचे चली जाएगी और पूरा विश्व इसका शोक मनाएगा । रूसी पनडुब्बी ‘कुर्स्क’ सच में वर्ष २००० में डूब गई थी । इसमें ११८ नौसैनिक अधिकारी सवार थे । सभी लोगों की जान चली गई । उस समय इस घटना की बहुत चर्चा हुई थी ।

२. अमेरिका पर ९/११ आक्रमण (२००१) : उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिकी जुडवां भाई स्टील के पक्षियों के आक्रमण के पश्चात गिर जाएंगे ।
११ सितम्बर २००१ को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी आक्रमण हुआ। यहां एक विमान ट्विन टावर्स से टकराया गया । यह आक्रमण आतंकवादी संगठन ‘अल-कायदा’ द्वारा किया गया था ।

३. बराक ओबामा संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे : बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका का ४४ वां राष्ट्रपति अफ्रीकी-अमेरिकी वंश का होगा । वर्ष २००८ में, बराक ओबामा पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति बने और दो कार्यकाल, अर्थात ८ वर्षों तक राष्ट्रपति रहे ।

४. सीरिया में इस्लामी युद्ध (वर्ष २०१४) : वेंगा ने सीरिया में एक बडे इस्लामी युद्ध की संभावना की भी भविष्यवाणी की थी । इस्लामिक स्टेट का उदय २०१४ के आसपास हुआ और इसी अवधि के समय मध्य पूर्व में युद्ध छिड गया ।