MP Village Name Change : मध्य प्रदेश के देवास जिले के ५४ गांवों के बदलेंगे नाम ! – मुख्यमंत्री की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के देवास जिले के ५४ गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है । देवास जिले के पीपलरांवा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित होने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बीजेपी जिला अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने गांवों के नाम बदलने को लेकर एक सूची सौंपी । इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से ५४ गांवों के नाम बदलने की घोषणा की । उन्होंने कलेक्टर को इन गांवों के नाम बदलने की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का भी आदेश दिया । इससे पहले जनवरी महीने में जब मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के दौरे पर थे तब उन्होंने मंच से ११ गांवों के नाम बदलने की घोषणा की थी ।

देवास जिले के जिन ५४ गांवों का नाम बदला जाएगा, उनमें मुरादपुर, हैदरपुर, शमशाबाद, इस्लामनगर जैसे इस्लामिक नाम हैं। जिलाध्यक्ष ने नये नामों की सूची भी मुख्यमंत्री को सौंप दी है । इसमें मुरादपुर का मुरलीपुर, हैदरपुर का हीरापुर, शमशाबाद का श्यामपुर, इस्माइल खेड़ी गांव का ईश्वरपुर, अलीपुर का रामपुर, नबीपुर का नयापुर और मिर्ज़ापुर का मीरापुर नाम शामिल हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं को लगता है कि मुख्यमंत्री को एक जिले के नाम बदलने के स्थान पर पूरे राज्य के इस्लामी नाम बदलने का आदेश देना चाहिए !