Acharya Satyendra Das : अयोध्याजी के श्रीराममंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दासजी का निधन

आचार्य सत्येंद्र दासजी

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – अयोध्याजी के श्रीराममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य महंत सत्येंद्र दासजी का ‘संजय गांधी पोस्ट ग्रॅज्युएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस चिकित्सालय’में उपचार चालू होते हुए निधन हो गया । उनकी आयु ८५ वर्ष थी । ‘स्ट्रोक’ आने से उन्हें ३ फरवरी को चिकित्सालय में भर्ती किया गया था । ११ फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने चिकित्सालय जाकर उनके स्वास्थ्य के संदर्भ में जानकारी ली थी ।

६ दिसंबर १९९२ को बाबरी ढांचा गिरने के पूर्व से आचार्य सत्येंद्र दासजी राममंदिर में पुजारी के रूप में कार्य कर रहे थे । वे निर्वाणी अखाडा के सदस्य थे ।