
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), ११ फरवरी (न्यूज) – कुंभ मे के समय बढती भीड के कारण रेलवे का समयपत्रक चरमरा गया है । श्रद्धालुओं की भीड इतनी बढ गई है कि फरवरी के अंत तक सभी ट्रेनें बुक हो गई हैं । श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण रेलवे की ट्रेनें भी अपर्याप्त पड रही हैं । रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्रियों की भीड बढती जा रही है ।
कुंभ क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों की भीड इस सीमा तक बढ गई है कि यात्री वातानुकूलित और स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं क्योंकि वे साधारण कोच के टिकट बुक कराने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ पा रहे हैं । कई श्रद्धालु भीड की कल्पना न होने के कारण समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए कई बार ट्रेन भी छूट जाती है ।


अंतिम समय पर डिब्बों की स्थिति दिखाने से यात्रियों में भगदड !
ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले डिब्बों की खड़ी स्थिति प्रदर्शित की जा रही है । तो, भले ही आप प्लेटफॉर्म पर जल्दी आएं, आरक्षित डिब्बा वास्तव में कहां आएगा ? इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं होती । उस समय भीड के बीच से सामग्री लेकर आरक्षित डिब्बे तक जाना एक कठिन काम हो गया है । अगर इनमें बूढ़े, बच्चे और महिलाएं हैं तो भीड़ के बीच से कम समय में सामग्री लेकर डिब्बे तक पहुंचाना एक बड़ा झंझट हो गया है ।
कुली यात्रियों को लूट रहे हैं
उत्तर प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुली यात्रियों का सामान ट्रेन के डिब्बों तक ले जाने के लिए अधिक से अधिक पैसा ले रहे हैं । ७-८ बैग ले जाने के लिए ३ हजार रुपए से अधिक वसूल किया जा रहा है ।