पाक-अधिकृत कश्मीर में ‘हमास’ और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की घोषणा
नई दिल्ली – इजराइल में आतंकी हमले करने वाले संगठन ‘हमास’ ने 5 फरवरी के दिन कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसी जिहादी आतंकी संगठनों के साथ हाथ मिला लिया। पाक-अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में स्थित शहीद साबीर स्टेडियम में आयोजित ‘कश्मीर एकता दिवस’ और ‘हमास ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड कॉन्फ्रेंस’ कार्यक्रम में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने मंच से कश्मीर को भारत से अलग करने की घोषणा की।
इस आतंकी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अब फिलिस्तीन और कश्मीर के मुजाहिदीन (इस्लाम के लिए जिहाद करने वाले लोग) एक हो गए हैं। दिल्ली में रक्तपात कर कश्मीर को भारत से अलग करने का समय आ गया है ।
इस कार्यक्रम में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, जैश का कमांडर असगर खान कश्मीरी और मसूद इलियास के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थेथित थे । कार्यक्रम में हमास का आतंकी डॉ. खालिद अल-कदौमी भी उपस्थित था । यह हमास के आतंकियों का पहली कश्मीर यात्रा थी । इसके अतिरिक्त कई फिलिस्तीनी नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया । पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष ५ फरवरी को ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाता है ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तानी आतंकवादी, जो अब तक संभव नहीं कर पाए और आगे भी नहीं कर पाएंगे, उनके लिए हमास को साथ लेने का प्रयास भी असफल होगा । भारत को ‘हमास ‘ को चेतावनी देने के लिए पाक-अधिकृत कश्मीर में कार्रवाई करना आवश्यक है । |