Yunus Appeals To Bangladeshi Hindus : (और इनकी सुनिए…) ‘सब हिन्दू देश के विकास और उन्नति के लिए अपने को समर्पित कर दें !’ – मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिन्दुओं को दी सरस्वतीदेवी पूजा की शुभकामनाएं !

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने वसंत पंचमी पर श्री सरस्वतीदेवी की पूजा के अवसर पर वहां के हिन्दुओं को शुभकामनाएं दी हैं । बांग्लादेश के हिन्दुओं ने ३ फरवरी को श्री सरस्वतीदेवी की पूजा की । यूनुस ने बांग्लादेश के सब हिन्दुओं को देश के विकास और उन्नयन के लिए अपने को समर्पित करने का आवाहन किया है । उन्होंने देश के सब नागरिकों के लिए शांति, कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की ।

२ फरवरी को मोहम्मद यूनुस ने अपने संदेश में कहा था कि बांग्लादेश धार्मिक सौहार्द की जननी है । यहां हजारों वर्षों से सब जाति, रंग और धर्म के लोग एक साथ रह रहे हैं । किसी की धर्म अथवा जाति कुछ भी हो, हमारा देश सब प्रकार के लोगों का घर है । हमारी सरकार सबका जीवन सुधारने के लिए और जाति, धर्म तथा वंश का विचार किए बिना सबका अधिकार सुनिश्‍चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है । श्री सरस्वतीदेवी सत्य, न्याय और ज्ञान के प्रकाश की प्रतीक हैं । ज्ञान, वाणी और माधुर्य उनकी शक्तियां हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • बांग्लादेश में हिन्दू जब बचेंगे, तभी वे देश के लिए कुछ कर सकेंगे । परंतु, यूनुस सरकार के कार्यकाल में हिन्दुओं के वंश का संहार करने का प्रयत्न हो रहा है । क्या यूनुस इस वंश संहार को ही हिन्दुओं का समर्पण मानते हैं ?
  • देश के विकास और उन्नति के लिए मुसलमान क्या कर रहे हैं, यह बताने का कष्ट यूनुस करेंगे ? अभी बांग्लादेश की स्थिति को देखने पर लगता है कि वे देश को डुबाने का ही कार्य कर रहे हैं !