बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिन्दुओं को दी सरस्वतीदेवी पूजा की शुभकामनाएं !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने वसंत पंचमी पर श्री सरस्वतीदेवी की पूजा के अवसर पर वहां के हिन्दुओं को शुभकामनाएं दी हैं । बांग्लादेश के हिन्दुओं ने ३ फरवरी को श्री सरस्वतीदेवी की पूजा की । यूनुस ने बांग्लादेश के सब हिन्दुओं को देश के विकास और उन्नयन के लिए अपने को समर्पित करने का आवाहन किया है । उन्होंने देश के सब नागरिकों के लिए शांति, कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की ।
‘All Hindus Should Dedicate Themselves to the Nation’s Development and Progress!’ – Muhammad Yunus’ Appeal to Bangladeshi Hindus after extending greetings to Hindus on the occasion of Shri Saraswati Pooja
If Hindus remain alive in Bangladesh, they might contribute to the nation;… pic.twitter.com/Da3SJbRwYS
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 3, 2025
संपादकीय भूमिका
|