
प्रयागराज, १ फरवरी (संवाददाता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से कुंभक्षेत्र की ओर आनेवाले सभी मार्गाें का हवाई सर्वेक्षण किया । उन्हों ने वसंतपंचमी के उपलक्ष्य में अमृतस्नान के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की । ‘सडकों पर ट्रैफीक जैम लगने के कारण क्या श्रद्धालुओं को कुंभक्षेत्र तक पहुंचने में समस्या हैं ?’ आदि बातें उन्होंने जान ली । हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत योगी आदित्यनाथ ने संगम तट का अवलोकन किया तथा अमृतस्नान भी किया ।