Prayagraj Kumbh Parva 2025 : महाकुंभक्षेत्र में २ दिन से दूध एवं दुग्धजन्य पदार्थाें के वितरण में बडी समस्या !

प्रयागराज कुंभपर्व २०२५

श्री. यज्ञेश सावंत, विशेष प्रतिनिधी

बंद पडा ‘अमूल’का कक्ष

प्रयागराज, ३१ जनवरी (संवाददाता) : महाकुंभक्षेत्र के कुछ मार्ग बंद होने से दूध वितरकों को दूध का वितरण करने में बडी समस्याएं आ रही हैं । इसके कारण दूध एवं दुग्धजन्य पदार्थ मिलने में समस्याएं आ रही हैं । इस विषय में महाकुंभक्षेत्र में प्रतिदिन ३ सहस्र लिटर दूध का वितरण करनेवाले श्री. पंकज नाम के वितरक तथा अन्य वितरकों ने ‘सनातन प्रभात’को उनकी समस्याएं बताईं । ३१ जनवरी को दूध तथा दुग्धजन्य पदार्थाें के वितरण के अनेक कक्ष बंद पडे दिखाई दिए । उसी प्रकार से श्रद्धालुओं को प्रतिदिन चाय-अल्पाहार देनेवाले श्री झंडेवालादेवी मंदिर के कक्ष भी बंद दिखाई दिए । उन्हें प्रतिदिन प्रतिदिन ५ सहस्र ५०० लिटर दूध की आवश्यकता होती है ।

सडकें बंद करने के कारण दूध वितरकों को समस्या

श्री. पंकज ने बताया, ‘महाकुंभक्षेत्र में हम दूध वितरकों को सेक्टर बांट दिए गए हैं । मैं सेक्टर ४ तथा ६ में दूध का वितरण करता हूं । महाकुंभक्षेत्र में ऐसे अनेक वितरक दूध का वितरण करते हैं । दूध का वितरण करनेवाले कक्ष तथा साधु-संतों के मंडपों में हमें उनकी मांग के अनुसार प्रतिदिन सहस्र दूध का वितरण करना पडता है । दूध वितरक की एक गाडी की (टैंकर की) ७ सहस्र लिटर दूध वितरण की क्षमता है । कुंभक्षेत्र में ऐसी लगभग २५ से ३० गाडियां कार्यरत हैं । प्रतिदिन इतने दूध का वितरण होता है । प्रचंड भीड के कारण तथा कुछ क्षेत्रों में सडकें बंद करने के कारण हमारी गाडियां सेक्टर तक पहुंच नहीं पाती । उसके कारण हमें समस्या आ रही है । इस विषय में कृपया आप आवाज उठाएं ।’
सेक्टर क्रमांक ६ में ६ए क्रमांक प्राप्त ‘अमूल’के कक्ष के मालिक ने बताया है कि प्रशासन ने हमसे सहस्रों रुपए किराया लिया है; परंतु अब हम तक दूध न पहुंचने के कारण हमें दुकान बंद रखनी पड रही है । गाडियां न पहुंचने के कारण दूध की सामान्य थैली हमें १५० रुपए देकर खरीदनी पड रही है ।

कुंभक्षेत्र में सडकें बंद नहीं की गई हैं, अपितु अस्थाईरूप में यातायात रोका गया है ! – प्रयागराज जिलाधिकारी

हमने ४ फरवरी तक कुंभक्षेत्र में सडकें बंद की है, इस विषय में सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हो रहे समाचार आधारहीन हैं, अपितु हमने ३० जनवरी को यातायात यथावत आरंभ की है । मौनी अमावास्या के उपलक्ष्य में हमने यातायात को अन्य मार्गाें से मोडने की योजना लागू की थी । ३१ जनवरी, १ एवं ४ फरवरी को किसी भी मार्ग पर बैरिकेट्स (बाधाएं) नहीं लगाए जाएंगे । केवल २ एवं ३ फरवरी को यातायात अन्य मार्गाें से मोडा जाएगा, यह जानकारी प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने वीडियो प्रसारित कर दी ।