Rajasthan Police Arrested Bangladeshi Infiltrators : अजमेर (राजस्थान) में २ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया गया !

पुलिसकर्मियों द्वारा २ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया

अजमेर (राजस्थान) – राजस्थान के अजमेर में ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ के (एस्.टी.एफ्.के) पुलिसकर्मियों द्वारा २ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया गया । वे दोनों भी घुसपैठिये अजमेर के दर्गा परिसर में रहते थे । बंदी बनाए गए बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम आलमगीर तथा शाहीन हैं । घुसपैठियों को पकडने हेतु चलाए गए मुहिम के अंतर्गत उन्हें बंदी बनाया गया है ।

पुलिस जांच में पाया गया है कि वर्ष २०१२ में भी आलमगीर तथा शाहीन को नियंत्रण में लिया गया था । तत्पश्चात उन्हें देश के बाहर निकाल दिया गया था; परंतु वे पुन: बांग्लादेश की सीमा लांघ कर भारत आकर अजमेर में रहने लगे। इससे पूर्व पुलिसकर्मियों ने जयपुर में भी सैकडों घुसपैठियों को नियंत्रण में लिया था । (इससे घुसपैठियों के लिए भारत एक धर्मशाला सिद्ध हो गई है, यदि ऐसा कहा, तो वह चूक नहीं होगी । इस स्थिति को परिवर्तित करने हेतु ‘हिंदु राष्ट्र’ आवश्यक है ! – संपादक)