इतिहास प्रेमियों के विरोध का परिणाम !

मुंबई – अभिनेता विकी कौशल की प्रमुख भूमिका वाला ‘छावा’ चलचित्र फरवरी में प्रदर्शित होनेवाला है । उसमें छत्रपति संभाजी महाराज एवं रानी येसूबाई के मध्य लेजीम नृत्य का दृश्य चित्रीत करने से कुछ लोगों ने उसपर आपत्ति दर्शाई थी । छत्रपति संभाजी महाराज का अनादर करने के संदर्भ में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर एवं निर्माता पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग की गई थी । चलचित्र की स्वतंत्रता का प्रयोग कर, अनुचित जानकारी प्रसारित करने का प्रयास किये जाने की आलोचना की गई । तब राज्य सरकार ने भी आपत्ति दर्शाई थी । इस विरोध के उपरांत चलचित्र का विवादास्पद भाग हटाया गया है, ऐसी जानकारी निर्माता एवं निर्देशक ने दी है, ऐसा राज्य सरकार के मंत्री एवं शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा है ।
उदय सामंत ने कहा ‘‘धर्मरक्षक, स्वराज्यरक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिन्दी चलचित्र निर्माण होना, यह आनंददायी घटना है । छत्रपति का इतिहास विश्व को ज्ञात हो, इसलिए प्रयास होना आवश्यक हैं; तथापि इस चलचित्र में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों के संदर्भ में अनेक लोगों ने मत रखे हैं । यह चलचित्र विशेषज्ञ एवं ज्ञाताओं को प्रथम दिखाया जाए, तब तक उसे प्रदर्शित न किया जाए, ऐसी हमारी भूमिका है ।’’
|

निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने वक्तव्य देते हुए कहा ‘लेजीम यह हमारा पारंपरिक खेल है । इसलिए छत्रपति संभाजी महाराज भी लेजीम नहीं खेले होंगे, ऐसा कैसे कह सकते हैं ? ऐसा प्रश्न था । छत्रपति संभाजी महाराज ने बुर्हाणपुर पर आक्रमण किया था । वहां जीतकर वे रायगढ आए थे । इस समय वे केवल २० वर्ष के थे । २० वर्ष के राजा लेजीम खेले भी होंगे । इसमें चूक क्या है ? ऐसा मुझे लगा था; इस कारण यह नृत्य चित्रित किया; परंतु यदि महाराज के लेजीम खेलने से शिवप्रेमियों की भावनाएं आहत होती हैं, तो यह दृश्य हटाया जाएगा । लेजीम खेल चलचित्र से अथवा महाराज से बढकर नहीं है । इसलिए यह दृश्य हम निश्चित ही हटाएंगे । मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे का ऐतिहासिक विषय के बारे में गहन अध्ययन होने के कारण उनसे परामर्श लेने का हमने निश्चित किया है । उन्होंने भी लेजीम नृत्य हटाने को कहा है ।’