सनातन संस्था की प्रदर्शनी में अनुभव
प्रयागराज, २६ जनवरी (वार्ता.) – महाकुंभनगरी के सेक्टर १९ में लगी सनातन संस्था की ग्रंथप्रदर्शनी में कानपुर के श्रद्धालु पहुंचे । उनमें से एक श्रद्धालु श्री रामबाबू दीक्षित ने कुछ महीने पहले एक स्थान से सनातन का इत्र खरीदा था । इस इत्र का उपयोग करने पर उनके मन में संस्था के और भी उत्पाद प्राप्त करने की इच्छा हुई । इसके लिए वे वाराणसी, कानपुर जैसे अनेक स्थानों पर गए; परंतु उन्हें कहीं भी सनातन के उत्पाद नहीं मिले । जब उन्होंने महाकुंभनगरी में सनातन की प्रदर्शनी लगी देखी, तो उन्हें बहुत आनंद हुआ । सनातन के ग्रंथ और उत्पाद इतनी बड़ी संख्या में हैं, यह देखने पर उन्होंने प्रत्येक उत्पाद एक-एक संख्या में क्रय किए । श्री दीक्षित प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर भंडारा करते हैं । उन्होंने सोचा है कि इस बार के भंडारे में सनातन संस्था के ग्रंथ और सात्त्विक उत्पाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में बांटेंगे । इसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र के मित्रों को दिखाने के लिए ग्रंथ और सात्त्विक उत्पाद क्रय किए ।