पाचोरा (जलगांव) की घटना

जलगांव – पाचोरा स्टेशन के आगे परधाडे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस के संबंध में २२ जनवरी को सायंकाल एक दुर्घटना हुई । डिब्बे के दरवाजे पर बैठे यात्रियों ने गाडी के पहिए और रेल लाईन के बीच चिनगारियां देखकर समझा कि गाड़ी में आग लग गई है । उसके पश्चात कुछ डिब्बों में आग लगने की अफवाह फैल गई । तब यात्रियों ने गाड़ी की जंजीर खींचकर पुल पर रोक दिया । उस समय कुछ यात्रियों ने डब्बे से बाहर छलांग लगा दी । उसी समय विरुद्ध दिशा से कर्नाटक से देहली जानेवाली ‘कर्नाटक एक्सप्रेस’ तेज गति से आई और उससे टकरा कर ११ यात्री घटनास्थल पर ही मर गए तथा ८ घायल हो गए ।
🚨 Train tragedy in Jalgaon!
Passengers jump out of #PushpakExpress fearing fire, but are run over by another train – Six feared dead, many others injured.
The incident occurred when smoke emanated from the train’s wheels, causing panic among passengers. #TrainAccident l… pic.twitter.com/wO2UOj3pwb
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 22, 2025
रेल लाईन के दोनों ओर रहने वाले ग्रामीण इन यात्रियों की सहायता के लिए दौड पड़े । इस घटना के पश्चात पुष्पक एक्सप्रेस को कुछ समय तक वहीं रोक दिया गया । इसलिए, अन्य गाड़ियों को भुसावल तथा दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया । इससे यातायात प्रभावित होने की संभावना हुई ।