बड़ी शस्त्र संपत्ति जब्त
जगदलपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बलों ने कार्यवाही में १२ नक्सलियों को मार गिराया, जबकि २ जवान घायल हो गए । घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार/शस्त्र मिले हैं। १ हजार ५०० जवानों ने इस परिसर को घेर लिया और यह कार्यवाही की । १६ जनवरी की सुबह से ही यह मुठभेड चल रही थी । शाम के समय देर से नक्सली मारे गये । कुछ दिन पहले नक्सलियों द्वारा फैली गई बारूदी सुरंग के विस्फोट से ८ जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि सुरक्षा दलों ने जवाबी कार्यवाही की है ।