ICU In Mahakumbha : महाकुंभ पर्व से १३२ रोगियों का आईसीयू में उपचार

प्रयागराज – त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए आए १० हजार से अधिक नागरिकों को सुबह की कड़ाके की ठंड सहन नहीं हुई। इनमें से १३२ मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इन रोगियों का उपचार महाकुंभ पर्व के लिए स्थापित केंद्रीय चिकित्सालय तथा पास के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है। प्रयागराज में ४ लोगों की मृत्यु हो गई है। कहा जा रहा है कि अत्यधिक ठंड सहन न कर पाने के कारण उनकी जान गई। यद्यपि, यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये चारों महाकुंभ पर्व के लिए आए थे या नहीं।