|
मुंबई – राज्य के भिन्न भिन्न धार्मिक स्थलों पर २ सहस्र ९४० गैरकानूनी ध्वनिक्षेपक लगाए गए हैं । ऐसी जानकारी सूचना अधिकार से प्राप्त हुई थी । इन गैरकानूनी ध्वनिक्षेपकों पर क्या कार्रवाई की ? ऐसी पूछताछ मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ ही पुलिस महासंचालक से की गई है । साथ ही कार्यवाही का विवरण (रिपोर्ट) प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं ।
📢 ‘What action has the government taken against 2,940 illegal loudspeakers in the state?’
– Bombay HC questions the Home and Police Departments
RTI data reveals that despite court directives issued in August 2016, no action has been taken on nearly 3,000 illegal loudspeakers pic.twitter.com/No8yW9JBpZ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 15, 2025
१. धार्मिक स्थलों पर अवैध पद्धति से लगाए गए ध्वनिक्षेपकों पर कार्रवाई के विषय में मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा अगस्त २०१६ में आदेश दिए गए थे; परंतु उसका पालन नहीं किया जा रहा, ऐसा नई मुंबई के नागरिक संतोष पाचलाग ने एक अवमानना याचिका द्वारा न्यायालय को अवगत कराया था ।
२. राज्यभर के भिन्न भिन्न धार्मिक स्थलों पर २ सहस्र ९४० अवैध ध्वनिक्षेपक लगाए जाने का विवरण सूचना अधिकार में प्रस्तुत किया गया था । आपत्तिकर्ता ने न्यालयाल से यह बात बताई है । मुख्य न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति अमित बोरकर के खंडपीठ ने इसकी प्रविष्टि कर अवैध ध्वनिक्षेपकों पर क्या कार्रवाई की ? इसका विवरण (रिपोर्ट) प्रस्तुत करने के आदेश गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ ही पुलिस महासंचालक को दिए है ।
३. नई मुंबई स्थित मस्जिदों में प्रातः लगभग साढेपांच बजे ध्वनिक्षेपकों से अजान दी जा रही है, ऐसा शिकायतकर्ता पाचलग ने न्यायालय से कहा है । उसने आरोप लगाते हुए आगे कहा है कि अन्य धार्मिक स्थलों में भी नियमों का पालन किया नहीं जा रहा है ।
संपादकीय भूमिकाइससे प्रशासन न्यायालय की भी नहीं सुनता, ऐसा प्रश्न निर्माण हो रहा है ! इस कारण न्यायालय को संबंधित प्रशासकीय एवं पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने के आदेश देने पडेंगे । |