|

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १५ जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे । सवेरे १०.३० बजे वे मुंबई स्थित नौसेना की गोदी (डाक यार्ड) में आई.एन.एस. सूरत, आई.एन.एस. नीलगिरि और आई.एन.एस. वाघशीर ये नौसेना के युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित करेंगे । दोपहर ३.३० बजे उनके हाथों खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन होगा ।
१. आय.एन.एस. सूरत (पी १५ बी) यह क्षेपास्त्र विनाशक परियोजना का चौथा और सर्वोत्तम युद्धपोत विश्व के सबसे बड़े और अत्याधुनिक विनाशकों में एक है । इन युद्धपोतों में ७५ प्रतिशत सामग्री स्वदेशी लगी है । यह अत्याधुनिक शस्त्र, सेन्सर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से सुसज्ज है ।
२. आई.एन.एस. नीलगिरि (पी १७ ए) ‘स्टेल्थ फ्रिगेट’ श्रेणी का पहला ऐसा युद्धपोत है, जिसे भारतीय नौसेना ने बनाया है । इसमें संकटकाल में भी पूरी क्षमता से कार्यरत रहने का सामर्थ्य है । इसमें सागरी सुरक्षा के लिए उन्नत प्रणालियों का समावेश है ।
३. आई.एन.एस. वाघशीर (पी ७५) स्कॉर्पियन परियोजना की छठी और अंतिम प्रकार की पनडुब्बी है । पनडुब्बी निर्माण में भारत के बढ़ते कौशल का यह प्रतिनिधित्व करती है । फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से इसका निर्माण किया गया है ।
श्री श्री राधा मदन मोहनजी मंदिर, खारघर, नई मुंबई स्थित इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे । यहां ९ एकड़ में फैली इस परियोजना में अनेक देवताओं के मंदिर, वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित वस्तु संग्रहालय, सभागार और चिकित्सा केन्द्र हैं । विश्व बंधुत्व, शांति और सौहार्द बढ़ाना इस वैदिक शिक्षा केंद्र का उद्देश्य है ।