महाकुंभ मेले में पानी तथा बिजली की सुविधा न मिलने पर साधुओं का आंदोलन !

आंदोलनकारी साधुओं से बातचीत करते प्रशासन के अधिकारी

प्रयागराज, ८ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ मेले के समय सेक्‍टर १९ स्‍थित मोरी मुक्‍ति मार्ग पर कुछ साधुओं ने विरोध प्रदर्शन किया । इन साधुओं का कहना था कि प्रशासन पानी तथा बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध नहीं करा रहा है । प्रदर्शन के समय साधुओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन के कुछ लोग सुविधाओं के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं ।

प्रशासनिक अधिकारियों से उत्तर मांगते प्रदर्शनकारी

इस समय आए प्रशासनिक अधिकारियों कोे साधुओं ने अपना विरोध दर्शाया और असुविधाओं के लिए उत्तर मांगा ।