प्रयागराज, ८ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ मेले में ४० करोड से अधिक श्रद्धालुओं के आने की आशा है । कुंभ मेले में जिहादियों के संकट को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार यहां अधिक से अधिक सुरक्षा व्यवस्था करने का पूरा प्रयास कर रही है । महाकुंभ क्षेत्र को एक जिले का दर्जा दिया गया है तथा इसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकी भी है । इसके साथ ही अन्य सुरक्षा बलों को भी सहायता के लिए बुलाया गया है । उसी के अंतर्गत, सीमा सुरक्षा बल की एक टुकड़ी ८ जनवरी को प्रयागराज पहुंची ।