Islamic Revolutionary Army : बांग्लादेश की सरकार बना रही है जिहादी आतंकवादी संगठन !

बांग्लादेश के वरिष्ठ पत्रकार ने दावा किया है, ‘जी न्यूज’ के समाचार द्वारा जानकारी

नई देहली – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों की पृष्ठभूमि पर नई जानकारी सामने आई है । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार स्वयं का आतंकवादी संगठन सिद्ध कर रही है । बांग्लादेश के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ऐसा दावा किया है । यह समाचार ‘जी न्यूज’ के संकेतस्थल पर प्रसिद्ध किया गया है; परंतु इसमें वरिष्ठ पत्रकार का नाम नहीं दिया गया है । इस संगठन को ‘इस्लामिक रिवोल्युशनरी आर्मी’ (आई.आर्.ए.) नाम दिया गया है । यह आतंकवादी संगठन ईरान के ‘ईरान रिवोल्युशनरी गार्ड’ की धरती पर सिद्ध किया जाएगा तथा उसके आतंकियों को हिजबुल्ला एवं हुती आतंकियों समान प्रशिक्षण दिया जाएगा । कहा जा रहा है कि इस संगठन के सूत्र विद्यार्थी नेताओं के हाथ में होंगे । इस संगठन को स्थापित करने हेतु १०० करोड रुपयों की निधि भी सम्मत की गई है । इसके लिए ‘आपरेशन ऑक्टोपस’ नामक योजना भी सिद्ध की गई है ।

कराची से एक पाकिस्तानी नौका बांग्लादेश के चितगाव बंदरगाह पर पहुंंची । इस नौका में भारी मात्रा में विस्फोटक थे । इसके छायाचित्र प्रसारित हुए हैं । ये विस्फोटक कंबोडिया के आस्थापन द्वारा बनाए गए हैं । बांग्लादेश के नौदल ने इस नौका को रोका था; परंतु सरकार द्वारा आदेश आने पर नौका को चितगाव बंदरगाह पर जाने हेतु अनुमति दी गई ।

नशीले पदार्थों की तस्करी कर बनाएंगे पैसा !

‘जी न्यूज’ के समाचार के अनुसार ‘जमात-ए-इस्लाम’ समान कट्टरतावादी संगठनों का उपयोग आतंकवादियों की भर्ती के लिए किया जाएगा । सबसे पहले मदरसाें में अल्पायु युवकों की भर्ती की जाएगी; पश्चात महाविद्यालय तथा विद्यापीठ में शिक्षा प्राप्त युवकों की भर्ती की जाएगी । यद्यपि अभी १०० करोड *रुपयों की निधि दी गयी है, तब भी आगे आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए पैसों की व्यवस्था करने की योजना भी सिद्ध है । यह पैसा नशीले पदार्थों की तस्करी से आएगा, जिसके लिए पाकिस्तान की गुप्तचर यंत्रणा आइ.एस्.आइ (इंटर सर्विसेस इंटेलिजेन्स) तथा सरकार ने आपूर्ति करने का मार्ग सिद्ध किया है । इसमें मलाक्का की सामुद्रधुनी से पाकिस्तान के माध्यम से बांग्लादेश में नशीले पदार्थ आएंगे । बांग्लादेश से फिलिपीन्स एवं तत्पश्चात रूस के मार्ग से होकर जापान में पहुंचेंगे । पाकिस्तान द्वारा दूसरा मार्ग सिद्ध किया गया है । पाकिस्तान से नशीले पदार्थ दक्षिण आफ्रिका जायेंगे । वहां से मेक्सिको मार्ग से होकर अमेरिका तथा युरोप में नशीले पदार्थ पहुंचाने की सिद्धता की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का अबतक का कामकाज देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि बांग्लादेश में यदि इस प्रकार का संगठन स्थापित किया जा रहा है, तो उसमें कोई आश्चर्य नहीं है ! क्योंकि पाकिस्तान द्वारा गत ३५ वर्षों से अनेक जिहादी आतंकवादी संगठन आयोजित कर भारत में आतंकवादी कार्यवाहियां निश्चित रूप से की जा रही हैं !