Aligarh Shiva Temple : अलीगढ (उत्तर प्रदेश) में मुसलमानों द्वारा नियंत्रित मंदिर को हिंदुओं ने किया मुक्त !

पुलिस ने सफाई कर शुरू की पूजा !

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां के मुस्लिम बहुल सराय रहमान परिसर में १८ दिसंबर को ५० साल से भी ज्यादा पुराना शिव मंदिर खोजा गया था। यह मंदिर कई वर्षो से बंद था। इसकी जानकारी जैसे ही संगठन अखिल भारतीय करणी सेना और बजरंग दल को हुई तो उनके कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और मंदिर खोलने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस समय तनाव निर्माण हुआ। बन्नादेवी थाना अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मंदिर को खुलवाकर साफ-सफाई करा दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘मंदिर को सुरक्षा प्रदान की जाएगी और यहां पूजा बंद नहीं की जाएगी ।’अलीगढ के पुलिस अधीक्षक मृगांक पाठक ने बताया कि मंदिर पर अवैध नियंत्रण की शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों पर कानून के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

शिवलिंग की तोडफोड !- विहिंप

विश्व हिन्दू परिषद के अलीगढ जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कहा कि यहां के मंदिर में पहले ही मूर्तियां खंडित कर दी गई थीं और शिवलिंग को मिटा दिया गया था। जैसे ही इसकी जानकारी हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तो उन्होंने मंदिर का ढिगारा हटाया तो वहां मंदिर में शिवलिंग मिला। साफ-सफाई के बाद यहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस क्षेत्र में हिन्दू परिवार भी रहते थे; लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने घर बेच दिए और यहां से चले गए। उसके बाद यह मंदिर मुसलमानों के पास चला गया।

बरेली में १५ और मंदिर मुसलमानों के नियंत्रण में ! – करणी सेना

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस मंदिर पर वर्षों से दूसरे लोगों का नियंत्रण है और यहां कोई पूजा नहीं हो रही है। मंदिर में मूर्तियों को भी हानी पहुंची हैं। करणी सेना ने महानगर में करीब १५ ऐसे मंदिरों की पहचान की है जो मुसलमानों के नियंत्रण में हैं । जल्द ही इन मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा ।