कुंभपर्व के उपलक्ष्य में पुणे से विशेष रेलगाडी !

श्रद्धालु २० दिसंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आरक्षण !


पुणे – उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में होनेवाले कुंभपर्व के उपलक्ष्य में पुणे-मऊ विशेष रेलगाडी छोडी जाएगी । यह पुणे से मऊ तक की विशेष रेलगाडी (०१४५५) ८, १६ तथा २४ जनवरी, ६, ८ एवं २१ फरवरी को सवेरे १० बजे पुणे रेलस्थानक से प्रस्थान करेगी । अन्य रेलगाडियों में यात्रियों की होनेवाली भीड तथा श्रद्धालुओं की मांग पर मध्य रेल के पुणे विभाग ने यह विष गाडी छोडने का निर्णय लिया है । कुंभपर्व के लिए छोडी जानेवाली विशेष रेलगाडी के लिए श्रद्धालु २० दिसंबर से ऑनलाइन आरक्षण किया जा सकेगा । कुछ १८ डिब्बेवाली इस रेलगाडी में वातानुकूल डिब्बे तथा सामान्य यात्रियों के लिए ६ डिब्बे; इस प्रकार से नियोजन किया गया है ।

पुणे से दौंड, अहिल्‍यानगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडिया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छियोकी, चुनार, वाराणसी, शहागंज एवं आजमगड, इस प्रकार से इस विशेष रेल का मार्ग होगा । यह गाडी प्रत्येक रेलस्थानक पर रुकेगी, ऐसी जानकारी पुणे रेल विभाग की ओर से दी गई है ।