Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में ‘नन’ की प्रशिक्षण लेने वाली ईसाई लडकी ने कॉन्वेंट में बच्चे को जन्म दिया !

  • नवजात शिशु की लडकी द्वारा हत्या

  • लडकी के साथ संबंध रखने वाले प्रशिक्षु पादरी को गिरफ्तार किया गया

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – एलुरु में स्थित ‘सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हॉस्टल’ में ‘नन’ का प्रशिक्षण लेने वाली नाबालिग ईसाई लडकी ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसने नवजात शिशु की हत्या कर दी। यह हॉस्टल एलुरु के ‘डायोसेसीन’ नामक चर्च-प्रशासित संस्था द्वारा संचालित किया जाता है। इस मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक प्रशिक्षु पादरी को गिरफ्तार किया है, जिसके पीडित प्रशिक्षु नन के साथ संबंध थे।

१. इस संबंध में एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘नन’ बनने का प्रशिक्षण लेने वाली यह ईसाई लडकी आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले की रहने वाली है और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

२. ८ दिसंबर २०२२४ को उसने हॉस्टल में एक बच्चे को जन्म दिया और तुरंत ही बच्चे को खिडकी से फेंककर उसकी हत्या कर दी।

३. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस निरीक्षक रमणा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की।

४. इस घटना से कॉन्वेंट हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।

संपादकीय भूमिका 

  • चर्च द्वारा संचालित संस्थाएं  अनाचार के अड्डे बनती जा रही हैं, इसका यह एक और उदाहरण है।
  • दुनिया भर में पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण की कई घटनाएं सामने आई हैं। भारत में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं; लेकिन सदैव हिन्दू पुजारी और संतों को ‘खलनायक’ की छवि में प्रस्तुत करने में जुटे रहने वाले मीडिया इन घटनाओं को महत्व नहीं देते, यह समझें !