फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां १८५ साल पुरानी नूरी मस्जिद का अतिक्रमण १० दिसंबर को गिरा दिया गया। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए यह कार्यवाही की गई। ऑपरेशन सुबह ८ बजे शुरू हुआ और दोपहर ३ बजे तक शुरू रहा। इस समय मौके पर पुलिस उप अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल उपस्थित था। धड़क कृति दल का पथक भी तैनात किया गया था।
🚨#BulldozerAction in Fatehpur, Uttar Pradesh: 185-Year-Old Noori Jama Masjid Encroachment Demolished! 💥
This action is part of the Yogi Adityanath government’s crackdown on encroachments in the state. 🔥
Will this strict action inspire other rulers to take a stand against… pic.twitter.com/Wg5rLaSMWD
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 11, 2024
१. यह मस्जिद १८५ साल पुरानी है, मस्जिद की इमारत में ३ साल पहले कुछ निर्माण किया गया था। यह अवैध था। प्रशासन का कहना है कि इसके चलते प्रदेश में बांदा-बहराई मार्ग का विस्तारण में रुकावट आ रही है।
२. मस्जिद कमेटी को इस साल १७ अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा १ मास के अंदर अतिक्रमण को स्वयं गिराने के लिए नोटिस जारी किया गया था ; लेकिन उसने अतिक्रमण नहीं हटाया।
३. इसके अलावा मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट चली गई। इस पर सुनवाई होगी ; लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने खुद कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को उध्वस्त कर दिया ।
संपादकीय भूमिकाक्या उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार, जो अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है, क्या इनसे कहीं और के शासक कुछ सीखेंगे ? |