Bulldozer Action Fatehpur Masjid : फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में १८५ साल पुरानी मस्जिद का अतिक्रमण प्रशासन ने गिरा दिया !

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां १८५ साल पुरानी नूरी मस्जिद का अतिक्रमण १० दिसंबर को गिरा दिया गया। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए यह कार्यवाही की गई। ऑपरेशन सुबह ८ बजे शुरू हुआ और दोपहर ३ बजे तक शुरू रहा। इस समय मौके पर पुलिस उप अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल उपस्थित था। धड़क कृति दल का पथक भी तैनात किया गया था।

१. यह मस्जिद १८५ साल पुरानी है, मस्जिद की इमारत में ३ साल पहले कुछ निर्माण किया गया था। यह अवैध था। प्रशासन का कहना है कि इसके चलते प्रदेश में बांदा-बहराई मार्ग का विस्तारण में रुकावट आ रही है।

२. मस्जिद कमेटी को इस साल १७ अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा १ मास के अंदर अतिक्रमण को स्वयं गिराने के लिए नोटिस जारी किया गया था ; लेकिन उसने अतिक्रमण नहीं हटाया।

३. इसके अलावा मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट चली गई। इस पर सुनवाई होगी ; लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने खुद कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को उध्वस्त कर दिया ।

संपादकीय भूमिका 

क्या उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार, जो अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है, क्या इनसे कहीं और के शासक कुछ सीखेंगे ?