केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का वक्तव्य
चंडीगढ – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्तव्य करते हुए कहा ‘श्रीमद्भगवद्गीता में उपनिषद एवं वैदिक ग्रंथ के मूलभूत (बुनियादी) तत्त्व हैं तथा वे भारत की एकता एवं अखंडता दर्शाते हैं । भगवद्गीता के कारण मानवों को लाभ होगा । केवल भगवद्गीता ही मानवता का कल्याण करेगी ।’ वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ९ वे अंतर्राष्ट्रीय गीता परिषद में ऐसा बोल रहे थे । इस समय हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी उपस्थित थे ।
१. राज्यपाल खान ने आगे कहा ‘पर्यावरण संवर्धन को बढावा देने हेतु गीता की भूमिका पर बल देना चाहिए एवं पर्यावरण की रक्षा का संदेश विश्वभर में फैलाया जाना चाहिए ।’
२. साथ ही उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा ‘भगवद्गीता लोगों को संकट के समय उचित निर्णय लेने में सहायता करती है । भगवद्गीता की सीख एवं हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रचार करने हेतु कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रयास सराहनीय हैं ।’
३. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा ‘भगवद्गीता सभी मनुष्यों के कल्याण हेतु पवित्र ग्रंथ है ।’
संपादकीय भूमिकाधर्मनिरपेक्षता के नामपर विद्यालय में श्रीमद्गवद्गीता सीखाने का विरोध करनेवालों को इस विषय में क्या कहना हैं ? |