मुंबई, ६ दिसंबर (वार्ता.) – महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में, ‘एक हैं तो, सेफ हैं’ यह घोषवाक्य महायुती को बहुमत दिलाने वाला सिद्ध हुआ है । इस घोषवाक्य को मिल रहे प्रचंड समर्थन को ध्यान में रख कर मंत्रालय के बाहर वाले बस स्टैंड पर, ‘एक हैं तो, सेफ हैं’ इस वाक्य का डिजीटल फलक लगाया गया है । यह फलक सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है ।