बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु के वकीलों पर जानलेवा हमला

गंभीर स्थिति : गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में उपचार

कोलकाता (बंगाल) – यहां इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के एक प्रमुख चेहरे चिन्मय प्रभु का बचाव कर रहे वकील रामेन रॉय पर बेरहमी से हमला किया गया । उनके घर की भी तोडफोड की गई । रॉय गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनकी मौत से लडाई हो रही है ।

राधारमण दास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज करा रहे समवेत रॉय की तस्वीर भी पोस्ट की । उन्होंने रॉय के लिए प्रार्थना की भी अपील की । चिन्मय प्रभु को कथित राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । उनकी जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है । उनके मामले की सुनवाई २ जनवरी २०२५ को होगी ।

चिन्मय प्रभु का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए !

रॉय पर हमले के पश्चात, सुरक्षा आधार पर चिन्मय प्रभु का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई अन्य वकील आगे नहीं आया है । राधारमण दास ने यह भी कहा कि हम बांग्लादेश सरकार से उन अधिवक्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करेंगे जो इस मामले में चिन्मय प्रभु का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं ।

सार्वजनिक रूप से ऐसे कपडे न पहनें जिससे आपकी धार्मिक पहचान उजागर हो ! – बांग्लादेश में इस्कॉन के अनुयायियों को सलाह

राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति चिन्ताजनक है । हमने उन साधुओं एवं भक्तों से कहा है जो हमें कॉल कर रहे हैं कि वे स्वयं को इस्कॉन के अनुयायी या साधु के रूप में न बताएं । हमने उनसे घरों या मन्दिरों में अपने धर्म का पालन करने के लिए कहा है । हमने उन्हें ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी है जो ध्यान आकर्षित न करें । यह उपाय अस्थायी है और इसका उद्देश्य केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है । यह सलाह या सामान्य मार्गदर्शन नहीं है; लेकिन यह उन साधुओं तथा भक्तों के लिए मेरा व्यक्तिगत सुझाव है जो पिछले कुछ दिनों से हमें लगातार फोन कर रहे हैं । हमारे कई भक्तों एवं उनके परिवारों को धमकियां मिली हैं । उन्हें डराया जा रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत ने कदम नहीं उठाया तो रोज पढनी पडेगी ऐसी रिपोर्ट !