Rohingya Infiltrators Arrested : भारत में अवैध पद्धति से घुसने का प्रयत्न कर रहे ६२३ रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये बनाये गये बंदी !

अगरतला (त्रिपुरा) – सीमा सुरक्षा बल ने २०२४ में भारत में प्रवेश करने का प्रयत्न कर रहे ६२३ रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया गया । सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पीयूष पुरूषोत्तम दास ने अभी – अभी त्रिपुरा के सांसद कीर्ति देब बर्मा के साथ एक बैठक में यह जानकारी दी। ६२३ घुसपैठियों में से ५२ रोहिंग्या और ५७१ बांग्लादेशी हैं। सीमा सुरक्षा बल ने इन घुसपैठियों के पास से ८७ करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पकडे गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि उसने त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा भ्रमण बढा दिया है और वह राज्य पुलिस के साथ भी सहयोग कर रही है। त्रिपुरा पुलिस ने २०२४ में अगरतला रेलवे स्थानक से ५० रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया गया है।

संपादकीय भूमिका  

घुसपैठियों का घुसपैठ करने का साहस ही नहीं होगा, सरकार को ऐसी कठोर कृति करनी चाहिए !