Hindu And Sikh Condemned Temple Attack : देहली में कनाडा दूतावास के बाहर हिन्दू और सिख संगठनों ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन

कनाडा में हुए हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण का भारत में विरोध प्रदर्शन 

न‌ई देहली – कनाडा के ब्रैम्पटन नगर में हिन्दू सभा मंदिर पर हुए आक्रमण के विरुद्ध देहली स्थित कनाडा दूतावास के सामने १० नवंबर को मोर्चा निकाल कर प्रदर्शन किया गया । इसमें ‘हिन्दू सिख ग्लोबल फोरम’ के कार्यकर्ता सम्मिलित थे । इसमें महिलाएं और वृद्ध भी सम्मिलित थे । प्रदर्शनकारी के हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिनपर लिखा था, ‘हिन्दू और सिख एकजुट हैं’ तथा ‘भारतीय लोग कनाडा में मंदिरों का अपमान नहीं सहेंगे ।’ मोर्चा रोकने के लिए देहली पुलिस ने कनाडा दूतावास के बाहर बाधाएं (बैरिकेड्स) खड़ी कर रखीं थीं तथा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था । पुलिस ने दूतावास के सामने तीन मूर्ति मार्ग पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया । प्रदर्शनकारियों द्वारा इसका विरोध होने पर, पुलिस ने अनेक प्रदर्शनकारियों को बंदी बना लिया ।

संपादकीय भूमिका

देशभर में कुछ मुट्ठीभर हिन्दुओं और सिखों ने मार्ग पर आकर विरोध प्रदर्शन किया, अन्य हिन्दू क्या करेंगे ?