जब गंगाजल पीने को कहा तो मना कर दिया !
( गंगा-जमनी तहजीब का तात्पर्य गंगा और यमुना नदियों के किनारे रहने वाले हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच कथित एकता की संस्कृति से है )
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) – कासिमाबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भगवा कपड़े पहने और साधु के भेष में भीख मांग रहे तीन मुसलमानों को पकड़ा । तीनों को पुलिस को सौप दिया गया है । पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर उन्हे बंदी बनाया है। इनके नाम सोहराब, शहजाद खान और नियाज हैं। तीनों पड़ोसी जिले मऊ के रहने वाले हैं।
जब स्थानीय लोगों ने उनसे इस बारे में पूछा तो इन मुसलमानों ने कहा, ‘यह उनका पारिवारिक व्यवसाय है। उनके पिता और दादा भी यही करते रहे हैं ।” इन तीनों ने गोरखनाथ मंदिर से जुड़े योगी होने का दावा किया था ।
स्थानीय हिन्दुओं ने इन लोगों से गंगा जल पीने को कहा ; लेकिन तीनों ने गंगाजल पीने से मना कर दिया । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों सौप दिया।
संपादकीय भूमिका
|