विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विपक्षी दलों को फटकारा
मुंबई – मणिपुर में हुई हिंसा पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है; इन शब्दों में विदेशी मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विपक्षी दलों को फटकारा । वे यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे । जयशंकर ने आगे कहा कि मणिपुर की समस्या पुरानी और जटिल हैं । इसपर राजनीति कर भारत की छवि विश्व के सामने मलिन करना अनुचित है ।
Actions like using the Manipur issue to tarnish India’s image is unjust and nothing but political propaganda ! – Foreign Minister Dr. S. Jaishankar lashed out at the opposition parties
There are no cases of illegal immigrants like in 2014 !#kuki #Kuki_Zo #KukiNarcoTerrorists… pic.twitter.com/kVDCvLJ2ko
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 28, 2024
वर्ष २०१४ से, पहले के समान घुसपैठ नहीं होती !
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि पिछले १० वर्षों में देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ा परिवर्तन हुआ है । सीमा पर बाड़ लगाने में प्रगति होने से पहले जैसी घुसपैठ अब नहीं होती । कोई भी, कैसे भी भारत में घुस जाता था, यह स्थिति वर्ष २०१४ के पहले थी, जो अब नहीं है । हमारी सरकार देश की सीमा सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक प्रयत्न करती रहेगी । जहां बाड़ लगाना आवश्यक है, वहां बाड़ भी लगाई जाएगी ।
पूंजी निवेश के लिए महाराष्ट्र आदर्श राज्य !
बातचीत में देश में विदेशी पूंजी निवेश पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में महाराष्ट्र का योगदान बड़ा है । महाराष्ट्र के पास महत्त्वपूर्ण भौगोलिक अनुकूलता है । अतः, पूंजी निवेश के लिए महाराष्ट्र आदर्श राज्य है । जर्मनी के अनेक उद्योगों ने महाराष्ट्र को पसंद किया है ।