मुंबई – नवरात्रि उत्सव पर आतंकवाद की छाया के कारण भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे । रेल्वे स्टेशन, मॉल, धार्मिक स्थल जैसे स्थानों पर आतंकवादी आक्रमण हो सकते हैं । ऐसी स्थिति में नागरिक पुलिस को तत्काल सूचित संपर्क करें ’, यह आवाहन पुलिस ने किया है । त्योहारों में विघ्न डालने के उद्देश्य से कुछ समाज कंटक सक्रिय हो जाते हैं । इसलिए घर मालिक, होटल मालिक, पर्यटक आदि को सतर्क रहने के लिए कहा गया है । पारपत्र और व्हीसा की जांच ध्यान से करने के लिए तथा त्योहार के समय यांत्रिक उपकरणों का उपयोग न करने के लिए मुंबई पुलिस विभाग की ओर से नागरिकों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के प्रत्येक त्योहार पर आतंकवाद की छाया रहती ही है । यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र में नहीं होगी ! |