मुंबई (महाराष्ट्र) – महाराष्ट्र में पाकिस्तानी फिल्मों एवं कलाकारों को सहन नहीं किया जाएगा । उन्हें यहां काम नहीं करने दिया जायेगा । मनसे की फिल्म सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा कि वे उनकी फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे । ( पाकिस्तान के विरोध में कडक रुख अपणाने वाले अमेय खोपकर का अभिनंदन ! – संपादक )
Pakistani films and artists will not be allowed in Maharashtra – @MNSAmeyaKhopkar@mnsadhikrut Cinema Wing President Ameya Khopkar opposes “The Legend of Maula Jatt”
Key Points:
– Sacrifices of Indian soldiers– Ongoing India-Pakistan tensions
All Political Parties should… pic.twitter.com/anFXhlXZqA
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 21, 2024
अमेय खोपकर ने आगे कहा,की वे इस के विरोध में आंदोलन आरंभ करने वाले है ।
अमेय खोपकर ने आगे कहा ‘वे एक पाकिस्तानी फिल्म को पूरे भारत में प्रदर्शित करना चाहते हैं । हमने सभी सिनेमाघरों को इसका अधिकार बताया है । आपको पाकिस्तान की क्या आवश्यकता है? क्या हमारे पास कलाकारों की कमी है? क्या आप हम पर आक्रमण करने जा रहे हैं तथा हमें यहां पाकिस्तानी कलाकारों को उन्नति करने देंगे ? इसे रोकने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे ।”
संपादकीय भूमिकासभी राजनीतिक दलों को ऐसा राष्ट्रीय पक्ष अपनाना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तानियों का भारत में कदम रखने का साहस नहीं होगी ! |