नई देहली – मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देनेवाले अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के भीतर सरकारी निवास छोड देंगे, यह जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दी है । उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल अपनी सब सरकारी सुविधाएं भी छोड़ने वाले हैं । वे कहां रहेंगे, यह अभी निश्चित नहीं हुआ है ।
Arvind Kejriwal to Vacate CM Residence Within a Week!
AAP’s Sanjay Singh confirms update
Key Highlights:
– Arvind Kejriwal tenders resignation as Delhi CM– Visits L-G Secretariat with AAP MLA delegation
pic.twitter.com/wHBmvNruLg— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 18, 2024
आप पार्टी की नेत्री आतिशी मार्लेना को आप विधायक दल का नेता चुना गया । इसके पश्चात मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देहली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को मुख्यमंत्री पद का त्यागपत्र सौंप दिया । देहली में हुए शराब घोटाला प्रकरण में जमानत पर छूटने पर दूसरे ही दिन केजरीवाल ने त्यागपत्र दे दिया था ।