Biggest Land Mafia WAQF BOARD : वक्‍फ बोर्ड के पास ४५ देशों के क्षेत्रफल से भी अधिक भूमि !

न‌ई देहली – केंद्र सरकार ने वक्‍फ बोर्ड कानून में संशोधन से संबंधित एक प्रस्‍ताव संसद में लाया । इसपर चर्चा के समय वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति से संबंधित जानकारी सुनकर देश की जनता को बड़ा आश्‍चर्य हुआ ।

आधिकारिक आंकड़ों से उजागर हुआ है कि भारत में वक्‍फ बोर्ड के पास ३ हजार ८०४ वर्ग किलोमीटर भूमि है । यह आंकड़ा विश्व के ४५ देशों के क्षेत्रफल से भी अधिक है । उदाहरण देना हो, तो समोआ देश का क्षेत्रफल २ हजार ८०३ वर्ग किलोमीटर, मॉरीशस का २ हजार ७, हांगकांग का १ हजार ११४, बहरीन का ७८७ और सिंगापुर का क्षेत्रफल ७३५ वर्ग किलोमीटर है ।

रेल, रक्षा और कैथोलिक चर्च के बाद वक्‍फ बोर्ड के पास सर्वाधिक संपत्ति !

देश के वर्तमान वक्‍फ बोर्ड कानून में अन्यायी प्रावधान के अनुसार कोई भूमि एक बार वक्‍फ बोर्ड में चली गई, तो उसे उसके मूल भूस्वामी को लौटाया नहीं जा सकता । एक आंकडे के अनुसार देश में रेल, रक्षा और कैथोलिक चर्च के पश्चात सर्वाधिक भूमि वक्‍फ बोर्ड के ही पास है ।

संपादकीय भूमिका 

वक्‍फ बोर्ड अर्थात भारत में लैंड जिहाद करने के लिए मुसलमानों मिला हुआ शासकीय साधन है । इससे पता चलता है कि वक्‍फ कानून रद्द होना कितना आवश्यक है !