Manipur Unrest : मणिपुर के ३ जिलों में यातायात प्रतिबंध (कर्फ्यू) !

इंफाल – मणिपुर में बढती हिंसा की पृष्ठभूमि पर राज्‍य सरकार ने ३ जिलों में कर्फ्यू लागू किया है । इन ३ जिलों में से इंफाल के पूर्व एवं पश्‍चिम जिलों में अनिश्‍चित समय के लिए, तो थौबल में कुछ समयावधि के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है । लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए प्रतिबंधित किया गया है । सरकार ने १० सितंबर को सवेरे ५ से रात्रि १० बजे तक कर्फ्यू में छूट दी थी; परंतु पुनः हिंसा उछलने से यह छूट वापस लेते हुए अनिश्‍चित समयावधि के लिए पुनः कर्फ्यू लागू किया है । तथापि इस समय स्वास्थ्य, न्‍यायालय, प्रसारमाध्‍यम आदि अत्‍यावश्‍यक सेवाएं छोड दी गई हैं ।

मणिपुर के छात्र पुलिस महासंचालक, पुलिस उपमहासंचालक एवं राज्‍य सरकार के सुरक्षा परामर्शदाता को हटाने की मांग करते हुए दृढता से आंदोलन कर रहे हैं ।

इन सभी लोगों के कानून एवं सुव्‍यवस्‍था संभालने में असमर्थ होने का छात्रों ने आरोप लगाया है । ९ सितंबर को हुए आंदोलन के समय आंदोलनकारियों द्वारा गोलीबारी करने से एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया था । १ सितंबर से हुईं हिंसा की घटनाओं में ८ लोगों की मौत हुई है तथा १२ लोग घायल हो गए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

मणिपुर में जब तक ईसाई कुकी आतंकियों को पाठ नहीं पढाया जाता, तब तक वहां शांति प्रस्थापित नहीं हो सकती !