Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में खराब हेलीकॉप्टर एयरलिफ्ट करते समय दुर्घटनाग्रस्त !

(एयरलिफ्ट करना अर्थात रस्सी के माध्यम से उठाना)

केदारनाथ (उत्तराखंड) – ३१ अगस्त के दिन सुबह नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वायुसेना के ‘एम.आई.-१७’ हवाई जहाज से इसे एयरलिफ्ट किया जा रहा था । हवा के प्रभाव से और वजन के कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगडने लगा, इस कारण पायलट ने इसे नदी में छोड दिया ।

२४ मई के दिन ‘केस्ट्रेल एविएशन’ का हेलीकॉप्टर टूट गया था । तब से यह हेलीपैड पर खडा था । जिसे गौचर हवाईअड्डे पर दुरुस्त किया जाना था । इसके लिए इसे एयरलिफ्ट कर इस हवाईअड्डे पर ले जाते समय यह घटना हुई ।