वर्षभर में मुंबई में महिलाओं पर अत्‍याचार, विनयभंग एवं पॉक्‍सो अंतर्गत ४ सहस्र ३५१ अपराध पंजीकृत !

विनयभंग के २ सहस्र २५३, तो बलात्‍कार के ९६४ अपराध पंजीकृत

मुंबई – यहां १ जुलाई २०२३ से जून २०२४ की समयावधि में विनयभंग के लगभग २ सहस्र २५३ अपराध पंजीकृत किए गए हैं । बलात्‍कार के ९६४ अपराध पंजीकृत किए गए हैं । सूचना के अधिकार से यह जानकारी प्राप्त हुई है । एक वर्ष में महिलाओं पर अत्‍याचार, विनयभंग एवं पॉक्‍सो नियम के अंतर्गत ४ सहस्र ३५१ अपराध पंजीकृत किए गए हैं । इस कारण महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा का प्रश्‍न निर्माण हुआ है । पॉक्‍सो कानून के अंतर्गत १ सहस्र १३४ अपराधों की प्रविष्टियां हैं ।

मुंबई में हो रहे अपराधों में अधिकांश अपराधी अन्य प्रांत से हैं । इस कारण पुलिस को मुंबई में आनेवाले प्रत्‍येक अन्य प्रांतीय का बायोमेट्रिक पद्धति से पंजीकरण करना चाहिए, ऐसी मांग की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

देश की आर्थिक राजधानी में लडकियां एवं महिलाएं असुरक्षित !