|
टोरंटो (कनाडा) – कनाडा में हिंदू-द्वेषी जस्टिन ट्रूडो सरकार के संरक्षण में खालिस्तानी लगातार भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं । खालिस्तानी आतंकियों ने १८ अगस्त को यहां भारतीयों द्वारा आयोजित ‘इंडिया डे परेड’ में भी तनाव उत्पन्न किया था । भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समय खालिस्तानियों के संकट को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा रखी गई थी । इसके बावजूद खालिस्तानियों ने ‘भारतीय हिन्दू, गो बैक इंडिया’ और ‘ना हिन्दी ना हिंदुस्तान, बनके रहेगा खालिस्तान’ जैसे नारे लगाए । इस बार खालिस्तानियों ने भारतीय झंडे का भी अपमान किया । एक वीडियो में खालिस्तानी भारतीय झंडे को रौंदते दिखाई दे रहे हैं । एक अन्य वीडियो में, खालिस्तानी भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कनाडाई पुलिस चुपचाप देखती हुई दिखाई दे रही है । परेड में भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई दृश्य भी थे ।
'Indian Hindus, go back' slogans chanted by #Khalistanis as they disrupt the India Day Parade in #Canada
Indian flag desecrated and trampled underfoot
Why isn’t the Central Government severing all ties with the anti-India Canada and teaching them a lesson?
When will the… pic.twitter.com/XcebNpYVoI
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 19, 2024
इस बार मार्च में सम्मिलित भारतीयों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर खालिस्तानी अलगाववादियों को उत्तर दिया । एक समय दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झड़प हो गई । खालिस्तानियों ने पहले से ही परेड का विरोध करने की योजना बनाई थी ।
संपादकीय भूमिका
|