५ लाख भक्तों ने किया दर्शन
नई दिल्ली – कश्मीर में अमरनाथ यात्रा १९ अगस्त को समाप्त हो गई। ये यात्रा पिछले ५२ दिनों से चल रही थी । इसके माध्यम से ५ लाख से अधिक श्रद्धालु इसमें सम्मलित हुए ! पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ५० हजार अधिक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। यात्रा के अंतिम दिन बाबा अमरनाथ की पवित्र ‘छडी मुबारक ‘ अमरनाथ गुफा पहुंची। छडी मुबारक की वैदिक मंत्रोच्चार मे पारंपरिक पूजाविधि हुई ।
इस वर्ष यात्रा में ६ लाख श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना थी । भारी भीड होने की संभावना को देखते हुए अधिक व्यवस्था की गई थी । मार्ग में खाने-पीने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई थी ।
छडी मुबारक क्या है ?चांदी की पवित्र छडी जिसे ‘छडी मुबारक’ कहा जाता है। इन्हें भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। यह एक धार्मिक परंपरा है । यह चांदी की छडी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि इस छडी में भगवान शिव की अलौकिक शक्ति है। |