जोधपुर (राजस्थान) – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने आवाहन करते हुए कहा, ‘देशविरोधी शक्तियां अपना मत प्रस्तुत करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का व्यासपीठ के रूप में प्रयोग कर रही हैं । इस देश के टुकडे करने हेतु ये शक्तियां तैयार रहती हैं । बांग्लादेश में जो घटनाएं हुईं, वैसी भारत में भी होंगी, ऐसा षड्यंत्र देश के कुछ लोगों ने रचा है । ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है ।’ वे राजस्थान के बार कौंसिल के कार्यक्रम में ऐसा बोल रहे थे ।
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने वक्तव्य करते हुए कहा था, ‘भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती है ।’ तब उपराष्ट्रपति धनखड ने कहा कि यह लोग ने जीवन में उच्च पदों पर रहे हैं । वे देश की संसद के सदस्य एवं मंत्री भी थे । उनमें से एक को विदेश सेवा का प्रदीर्घ अनुभव भी है । ऐसे उत्तरदायी पदारूढ लोग ऐसा झूठा प्रचार कैसे कर सकते हैं ?
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों से सावधान रहने की अपेक्षा उन पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर, उन्हें आजन्म कारावास का दंड देना चाहिए ! |