बांग्लादेश के हिन्दुओं की स्थिति को देखते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवाहन
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – आज पडोस के देशों में चुन चुन कर हिन्दुओं की हत्या की जा रही है । मठ एवं मंदिर तोडे जा रहे हैं । सनातन धर्म की रक्षा हेतु इतिहास से सीख कर, संगठित होकर जिद से काम करना होगा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम लिए बिना ऐसा वक्तव्य किया ।
जो इतिहास की चूकों से सबक नहीं लेता, उसका भविष्य ही नहीं रह जाता !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, आज यदि आप विश्व की वर्तमान स्थिति को देखते हो, तो आप के ध्यान में आएगा कि भारत के सभी पडोसी जल रहे हैं । वहां के मंदिर तोडे जा रहे हैं । विशेष रुप से हिन्दुओं का चयन कर उन्हें लक्ष्य किया जा रहा है । तब भी ‘यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई ?’, इतिहास से इसका शोधन करने का प्रयास हम नहीं करते । इसीलिए हम ध्यान में रखें कि जो समाज इतिहास में हुई चूकों से सीख नहीं लेता, उसका भविष्य ही नहीं रह जाता । सनातन धर्म पर आनेवाले संकट के लिए पुन: एक बार एकत्रित होकर काम करने की आवश्ययकता है ।