२० से अधिक लोग घायल !
सागर (मध्य प्रदेश) – जिले के शाहपुर गांव में ४ अगस्त की प्रातः एक धार्मिक कार्यक्रम के समय बडी विपदा आ गई। यहां के हडौल मंदिर क्षेत्र में भागवत कथा की सिद्धता की जा रही थी । यहीं पर शिवलिंग स्थापित किया जा रहा था। इसके लिए कई युवा उत्साह से वहां जुटे थे। इतने में ही मंदिर के बगल के जर्जर भवन की दीवार ढह गयी । जिसके वहां उपस्थित बच्चों पर गिरने से ९ बच्चों की मृत्य हो गई तथा २० से अधिक घायल हो गए । उनका उपचार किया जा रहा है । यह भवन २५ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में शोक फैल गया है ।
मृत बच्चों के परिजनों को ४ लाख रुपये की सहायता !
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मैं कामना करता हूं कि इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चे भी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं । मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से प्रत्येक को ४ लाख रुपये की सहायता दी जाएगी ।